रायपुर। राजधानी में लॉकडाउन के चलते परिवहन सेवाएं स्थगित कर दी गई है। जिससे बस संचालक नाराज हो गए हैं। संचालकों के पास ये नौबत आ गई है कि अब वो 1 अगस्त से बस नहीं चला सकेंगे। अगर बार-बार सेवाएं बंद – चालू होंगे तो उनके लिए संचालन करना मुश्किल होगा।
इस मामले में बस संचालक के अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग का आदेश जारी हुआ था कि 6 जुलाई को बसों का परिचालन शुरू किया जाए। हमारा नुकसान तो बहुत हुआ, लेकिन फिर भी हम लोगों ने बसें चलाई। आज नहीं तो कल चलाना पड़ता। हालात ये है कि ड्राइवर और कंडक्टर के खर्चे भी नहीं निकल रहे, यहां तक की डीजल के भी खर्चे भी नहीं निकाल रहे है। इसके बाद भी हमने बसें चलाई।
उनका कहना है कि बार-बार लॉकडाउन कर गाड़ियों को बंद किया जाता है, तो हम अपने वाहनों का संचालन कैसे करेंगे। किसानों के लिए राहत कोष निकालते हैं। अब बस वालों के लिए भी उसी तरीके से राहत कोष निकालना चाहिए। यदि संचालक और स्टॉफ के लिए कोई पैकेज निकाली गई, तब ही 1 अगस्त से वाहनों का संचालन कर पाएंगे, नहीं तो ये हमारी मजबूरी होगी।