Wedding Viral Video : महाराष्ट्र के सोलपुर में एक अनोखी शादी देखनें को मिली है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। IT इंजीनियर जुड़वां बहनों ने गत शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मलशीरस तालुका में शादी रचाई है। वहीं इस शादी से दोनों परिवार वालों को कोई आपत्ति नहीं थी।
इन्हें भी पढ़े : VIRAL VIDEO : जब शादी में बिन बुलाये खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, घरातियों ने पकड़ कर धुलवाए बर्तन, देखें वायरल वीडियो
महाराष्ट्रः- अकलूज तहसील के मालशिरस में दो जुड़वा बहनों ने एक लड़के से की शादी कांदिवलीमधील में रहनेवाली पिंकी और रिंकी पेशे से आय टी इंजीनियर है
@news24tvchannel#Solapur #Mumbai #Marriage #maharashtra pic.twitter.com/dkAqPrO430
— Vinod Jagdale (@iamvinodjagdale) December 4, 2022
शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये शादी वैध है या नहीं? जुड़वा बहनें पिंकी और रिंकी आईटी इंजीनियर हैं और मुंबई में जॉब करती हैं। दोनों बहनों ने अतुल नाम के शख्स से शादी करने का फैसला किया, क्योंकि वे बचपन से एक ही घर में एक साथ रह रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हा अतुल मलशीरस तालुका का रहने वाला है। मुंबई में उसका ट्रैवल एजेंसी का कारोबार है। कुछ दिन पहले पिता के निधन के बाद लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं। एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की कार का इस्तेमाल किया। इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया।