CG NEWS : बालोद। जिले में धान कटाई के बाद खेतों में लगे दलहन की फसलों को बंदरों से बचाना किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. जिले के अंतिम छोर डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम-मंचुआ में बंदरों का एक झुंड खेत में बड़े आराम से बैठ लाखड़ी के फसल को अपना निवाला बनाकर फसल को चौपट कर रहे हैं.
किसानों की माने तो धान कटाई के बाद अपने खेतों में दलहन की फसल चना, मटर, अरहर, उड़द और लाखड़ी का फसल लगाए हुए है. लेकिन बंदरों का अलग-अलग झुंड इन फसलों को चौपट कर दे रहे. दिन में कई बार खेतों की चक्कर लगाकर किसान इन्हें भगाते हैं. परन्तु किसान के वापस घर चले जाने के बाद पुनः खेत में पहुंच जाते है जिसके चलते किसानों का भारी नुकसान हो रहे।