CG NEWS : बरमकेला। अमेरिका और ब्रिटेन से अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों का आदर्श गोठान हिर्री में आगमन हुआ।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा, घुरवा, बारी के तहत नवगठित जिला सारंगढ़, बिलाईगढ़, के अंतर्गत बरमकेला के ग्राम पंचायत हिर्री में आदर्श गोठान हिर्री अपनी उपलब्धियों, गतिविधियों और जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु हमेशा चर्चा में बना रहता है।
एक अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था के सदस्य – अमेरिका से Mr.Dein, इंग्लैंड से Miss Solveig, पिथौरा से मंजू गार्डिया एवं अन्य सदस्यों का आगमन हुआ, आर्गेनिक फार्मिंग को प्रमोट करने और अध्ययन करने आदर्श गोठान के समस्त गतिविधियों का बारिकी से अवलोकन किया। गोठान में संचालित मछलीपालन -> बत्तख एवं राजहंस पालन-> जैविक कृषि -> वर्मी कंपोस्टिंग को एकीकृत कृषि प्रणाली का एक बेहतरीन और इकोफ्रेंडली कार्य बताया। गोठान समिति के अध्यक्ष तोसन मालाकार द्वारा निर्मित कम्पोस्ट चलनी मशीन को देखकर विदेशी मेहमान प्रभावित हुए, शारदा मालाकार (सरपंच ग्राम पंचायत हिर्री )को ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु शुभकामना प्रेषित किया, तथा शासन की योजनाओं को इकोफ्रेंडली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला बताया।