CG CRIME NEWS : रायगढ़। आजकल बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि पढ़े लिखे लोग भी चोरी जैसे अपराधों कोई अंजाम देने में थोड़ा भी गुरेज नहीं करते, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें रायगढ़ पुलिस ने एक चोर को पकड़ा जिस ने बताया कि उसने बीटेक की पढ़ाई की है और चोरी नौकरी नहीं मिलने की वजह से कर रहा है। साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हाथ आया ओड़िशा का शातिर चोर, मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल ने पुलिस टीम के साथ ट्रांसपोर्टनगर में संदेही को घेराबंदी कर हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम रंजन बारिक निवासी बेलपहाड़ झाड़सुगुड़ा उड़ीसा का रहने वाला बताया जिसके पास रखे थैले को चेक करने पर थैले के अंदर करीब डेढ लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात मिले।
पुलिस ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के पास हाथ में एक काले रंग का बैग लिए हुए घूमते देखा गया है जो आसपास के लोगों एवं राहगीरों को रुपए की अति आवश्यकता बताकर एक सोने की चेन कम दाम में बेचने की बात कर सौदा कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपी से जेवरातों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि संबलपुर के कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। नौकरी छूट जाने पर रायगढ़ काम की तलाश में आता-जाता था। इस दौरान रायगढ़ के कांशीराम चौक के पास एक सूने मकान में सोने का मंगलसूत्र, सोने का झुमका और 20-25 हजार रुपए नकद चोरी किया और चोरी का सामान लेकर बेलपहाड़ भाग गया था। रूपये खर्च होने के बाद फिर रायगढ़ आया और ओवर ब्रिज के नीचे ज्वेलर दुकान में ज्वेलर को सोने का चेन दिखाने बोला और मौका देखकर सोने का चेन चोरीकर दुकान से भाग गया था। ओडिशा जाने वाली बस पकड़ने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड गया और सोने का चेन और अन्य जेवरात को कम दाम में बेचने ग्राहक तलाश कर रहा था तब पुलिस पकड़ लिया। साइबर सेल प्रभारी द्वारा आरोपी के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली गई जो रायगढ़ के अलावा झारसुगुड़ा, ओड़िशा में भी चोरी में सक्रिय रहा है.