IND VS BAN : Rohit Sharma injury : इंडिया और बांग्लादेश के बीच हो रहे वनडे सीरीज टीम इंडिया पहले ही गंवा चुकी है। अब टीम इंडिया को दोहरा झटका लगने की खबर भी आ गई। कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। वह वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले नहीं खेलेंगे। दूसरे मैच में मिली पांच रन की हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित बांग्लादेश में टीम के साथ नहीं रहेंगे, बल्कि मुंबई लौटेंगे। रोहित की मुंबई वापसी के पीछे की वजह भी उन्होंने बताई। राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित अपनी चोट पर किसी एक्सपर्ट से मेडिकल एडवाइस लेने के लिए मुंबई की फ्लाइट पकड़ने वाले हैं।
इन्हें भी पढ़े : IND vs BAN : रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने इंडिया को 5 रन से हराया, बेकार गई रोहित की 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी
Rohit will be flying back to Mumbai to consult an expert and not sure if he will come back for Test series: Head coach Rahul Dravid #INDvBAN
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2022
टीम इंडिया को सीरीज के दूसरे वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से हार मिली। इस मैच में इंडिया के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए 50 ओवर्स में भारतीय बल्लेबाज 9 विकेट के खोकर 266 रन ही बना सकी।
रोहित की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद हारा इंडिया
बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान फील्डिंग करते वक्त सेकेंड स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। यह चोट उन्हे अनामुल हक का कैच पकड़ने के प्रयास के दौरान लगी। चोट लगने के तुरंत बाद वह मैदान से बाहर चले गए। थोड़ी देर बाद BCCI ने रोहित पर अपडेट शेयर किया कि वह अंगूठे का स्कैन कराने के लिए हॉस्पीटल गए हैं। उनके अंगूठे पर कई टांके लगे इसके बावजूद रोहित नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए। रोहित ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए जिसमें 3 चौकों के साथ 5 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं। यकीनन यह बेहद साहसी और यादगार पारी थी। बेशक इस पारी ने सबका दिल जीता लेकिन चोटिल अंगूठे के साथ खेलने का रिस्क उन्हें भारी भी पड़ सकता है। यही वजह है कि वह मेडिकल सलाह के लिए मुंबई लौट रहे हैं।
रोहित की जगह कौन करेगा कप्तानी?
हेड कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी खेलना तय नहीं है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम को रोहित की गैरमौजूदगी में किसी और खिलाड़ी की कप्तानी में खेलना पड़ेगा। मौजूदा वक्त में यह खिलाड़ी केएल राहुल हो सकते हैं।