कांकेर।दूसरे राउंड में कांग्रेस के सावित्री मंडावी 2473 मत से आगे, वहीं दूसरे नम्बर पर सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम है जिनके अभी तक 3339 मत मिले ।
Read more : CG NEWS : अभनपुर के तीन सगी बहनों का बिलासपुर खेल आवासीय परिसर के लिए हुआ चयन
तीसरे नम्बर पर बीजेपी के ब्रम्हांन्द नेताम को अभी तक 2978 मत पड़े हैं , जबकि नोटा को अभी तक 921 पड़ा है । कुल टोटल मतदान 14564
शासकीय पीजी कॉलेज कांकेर में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू
शासकीय पीजी कॉलेज कांकेर में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 1907 मत से आगे चल रही है. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें 19 राउंड में गिनती पूरी होगी. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल है