. 40 टैक्टर पैरावट में लगी आग
. मचांदुर के गौठान की घटना
. पुलिस और दमकल की टीम ने किया आग पर काबू
CG NEWS : दुर्ग। मचांदुर गांव के गौठान में पशुओं के लिए पैरा दान किया गया था , जिसमें अचानक आग लग गई। आग तेजी से पैरावट में फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
आग पैरावट पूरी तरह जलकर राख हो गया है। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मचांदुर सरपंच दिलीप साहू ने बताया कि गौठान में आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे आग पूरी तरह से फैल चुका था बड़ी मुश्किल से पैरा एकत्रित किया गया गया था। सप्ताह भर पूर्व ही राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अन्तर्गत भिलाई महिला महाविद्यालय के बच्चों ने भी पैरादान कराने में अपना योगदान दिया था।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में हमारा गौठान पैरा एकत्रित करने में नंबर 1 में चल रहा था। कुछ असामाजिक तत्व के लोग हो सकते हैं। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गौठान में गाय को खिलाने के लिए चारा खत्म हो गया है। इस दौरान उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, गौठान अध्यक्ष कृष्णा साहू, पंच प्रवीण यदु, सहित अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।