शिवशंकर साहनी, सरगुजा
क्या मुर्दे भी कभी राशन ले सकते हैं। आपका जवाब होगा नहीं। लेकिन सरगुजा जिले के खड़ादोरना में एक मृत महिला सहारा महिला स्वसहायता समूह की दुकान से समय पर अपना राशन ले जाती थी। मृत महिला का नाम धनेश्वरी देवी है जिसकी मृत्यु 24 नवंबर 2019 को हो गई थी।सरगुजा जिले के खड़ादोरना में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मृत महिला के नाम पर राशन उठाया जा रहा था। आपको बता दें कि ये पूरा मामला खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के इलाके का है।
मृत्यु के बाद उसके कार्ड को राशन दुकान में जमा भी करवा लिया गया था। लेकिन शायद उसे दूसरे लोक में राशन की जरुरत पड़ी और वो एक बार फिर अपने राशन कार्ड से चावल,दाल,चना नमक शक्कर लेने लगी। इस अजीबो गरीब मामले की अब खाद्य विभाग में शिकायत की गई है। जिसके बाद अधिकारी जांच करने की बात कह रहे हैं।
मामला साफ है कि राशन कार्ड जिसने रखा उसी ने महिला के नाम से राशन उठाना शुरु कर दिया। लेकिन अधिकारी अब भी जांच की बात कहकर ना जाने किसे और क्यों बचाने की कोशिश में जुट गए हैं।