IND vs BAN : भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने शनिवार को वनडे इतिहास का सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ दिया। 24-वर्षीय ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 126 गेंद पर 200 रन पूरे किए। पिछला रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 138-गेंद पर दोहरा शतक जड़ा था। इशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज़ हैं।
ALSO READ : इस एक्ट्रेस ने किया उर्फी जावेद का बोल्ड लुक कॉपी, मोनोकोनी पर पहनी सिर्फ जाली, तस्वीरों ने किया सबको हैरान
दौरान ईशान ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 131 गेंद का सामना करते हुए 24 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए है। मैच में विराट ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर ईशान किशन को तीसरे मैच में सलामी बल्लेबाजी का मौका मिला। इशान किशन और विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी बना दी है। भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए ईशान किशन और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रनों की साझेदारी की है।