CG NEWS : सक्ती। देश में सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को बिलासपुर की बजाय रायगढ़ से शुरू करने तथा सक्ती में इसका स्टापेज दिये जाने, की मांग को लेकर 9 दिसंबर को सक्ती जिले के अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे एवं नोटरी आफिसर गिरधर जायसवाल के अगुवाई में अधिवक्ता साथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रेना जमील को सौंपी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि सक्ती स्टेट समय का पुराना स्टेशन है। इस स्टेशन में मुंबई हावड़ा मेल का स्टापेज है। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस को सक्ती में स्टापेज दिया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता रथराम पटेल, प्यारे लाल पटेल, अजीत क्षत्री, दादू चंद्रा, नारायण सिदार आदि शामिल रहे।
इसे भी पढ़े- Govt Job News : SBI में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आखिरी तारीख और कैसे करें अप्लाई
विदित हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस अब छत्तीसगढ़ के यात्रियों को जल्द सफर कराएगी। ट्रेन बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12 बजे बिलासपुर के प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची जिसे देखने स्टेशन पर मौजूद अन्य ट्रेनो के यात्री सहित रेल कर्मचारी भी उमड़ पड़े। वंदे भारत ट्रेन निर्माण होने के बाद सीधे बिलासपुर पहुंची है जिसे बिलासपुर के लोको शेड में रखकर पूरे तरीके से जांचा और परखा गया। इस ट्रेन को नागपुर और बिलासपुर के बीच चलाने की तैयारी है। 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह वंदेभारत भारत में सबसे तेज चलनी वाली गाड़ी है। यह ट्रेन सिर्फ 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेगी। ट्रेन 11 दिसंबर से पटरी पर दौड़ने की संभावना है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और इसमें आटोमेटिक गेट लगे हैं।