रायपुर। कोरोना के मद्देनज़र संपूर्ण देश में लॉकडाउन है ,लेकिन कुछ लोग कड़ाई से इसका पालन नहीं कर रहे हैं ,यही वजह है कि कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। छत्तीसगढ़ में अब तक 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लॉकडाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।ऐसे लोग जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।
जिले बार दर्ज प्रकरण-
रायपुर में 2,
गरियाबंद में 2,
धमतरी में 2,
महासमुंद 4
बलौदाबाजार में 2,
दुर्ग में 2,
बिलासपुर में 4,
मुंगेली में 5
कोरबा में 1,
रायगढ़ में 2,
जांजगीर-चाम्पा में 1,
कोरिया में 2
दंतेवाडा में 1,
सुकमा में 1 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 188, 269, 270 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।