CG NEWS : महासमुंद। छत्तीसगढ़ सहित पूरे प्रदेश में पुलिस आपरेशन मुस्कान के माध्यम से उन नाबालिग-बालिकाओं को खोज कर लाया जा रहा है जो अपने घर से कहीं चली गई है, या अपहरण कर भाग ले गई है। ऐसे बालिकाओं को महासमुंद जिला पुलिस पिछले एक सप्ताह में पूरे जिले से 10 बालिकाओं को बरामद किया है। जिसमे सिटी कोतवाली महासमुंद ने 6 बालिकाओं को बरामद किया है और अन्य चार बालिकाएं जिले के अन्य थानों ने बरामद किया है।
इसे भी पढ़े- Himachal Pradesh : सुखविंदर सिंह सुक्खू आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और गांधी परिवार भी होगा शामिल
हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले में 2020 में जिले के विभिन्न थानों में 91 गुमशुदा के मामले दर्ज किए गए थे। जिसमें 5 बालक और 89 बालिका थे। वहीं 2021 में 124 मामले दर्ज किए गए थे जिसमे 8 बालक और 116 बालिका थे। 2022 में 133 गुमशुदा के मामले दर्ज किए गए। जिसमे 13 बालक और 120 बालिका शामिल है। पिछले एक सप्ताह में सिटी कोतवाली ने जो 6 बाल बरामद किया है उनमें सभी बालिकाएं गुमशुदगी के वक्त नाबालिग थी। इन बालिकाओं को भगा ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ 363 अपहरण का मामला दर्ज कर जिला पुलिस कार्रवाई कर रही है।
धर्मेंद्र सिंग पुलिस अधीक्षक महासमुंद-