CG NEWS : नेवधा। सिमगा ब्लाक के ग्राम केसदा में स्थापित होने वाले मेसर्स स्काई स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड संयंत्र के लिए ग्राम नेवधा में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया. स्थापित होने वाले इस संयंत्र का केसदा गांव के ग्रामीण,जनप्रतिनिधिगण, सरपंच एवं पंचो ने उद्योग का पूर्णतः समर्थन किया ग्रामीणों का कहना है कि उद्योग लगने से उन्हें स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा साथ ही ग्राम का सम्पूर्ण विकास भी होगा, वहीं आसपास के ग्रामीण और आए हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो द्वारा विरोध किया गया। जनसुनवाई में केसदा ,नेवधा ,हथबंध ,रिंगनी ,कामता एवं आस पास के अनेक गावों के ग्रामीण ,जनप्रतिनिधिगण ,सरपंच एवं पंच भारी संख्या में उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़े- CG NEWS : जिला पुलिस की कार्रवाई, आपरेशन मुस्कान के माध्यम से 10 हुए सकुशल बरामद
परंतु केसदा के ग्रामीणों ने कहा की यह ग्राम केसदा का मामला है इसमें बाहरी व्यक्तियों को बोलने का कोई अधिकार नहीं है हल्के विरोध के साथ अधिकारियों सहित अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने जनसुनवाई शांतिपूर्वक समाप्ती की घोषणा किया ।