Ishan Kishan : टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन के जबरदस्त दोहरे शतक के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई ईशान की काफी तारीफ कर रहा है। वहीं विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ईशान किशन के इस शतक के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का करियर खतरे में पड़ सकता है।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs BAN : ईशान किशन ने रचा इतिहास, जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, इन दिग्गज खिलाड़ियों को दी मात
ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 131 गेंदों में 210 रनों की शानदार पारी खेली और वनडे इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले विश्व के सातवें और भारत के चौथे बल्लेबाज बने। वनडे क्रिकेट में इंडिया की तरफ से इससे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग जैसे खिलाड़ी डबल सेंचुरी लगा चुके थे और अब ईशान किशन का नाम भी इस रिकॉर्ड्स लिस्ट में शामिल हो गया है।
शिखर धवन के शानदार करियर का समापन हो सकता है – दिनेश कार्तिक
वहीं शिखर धवन की बात करें तो बांग्लादेश टूर पर वो बुरी तरह फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है और इसी वजह से दिनेश कार्तिक को लगता है कि धवन का करियर अब खत्म हो सकता है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
श्रीलंका सीरीज के लिए अब शिखर धवन कहां पर खड़े हैं ? ये देखना दिलचस्प होगा कि वो ईशान किशन को कैसे बाहर रख पाएंगे। शुभमन गिल भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर रोहित शर्मा उपलब्ध रहते हैं तो फिर किसी ना किसी को तो बाहर बैठना पड़ेगा और ये धवन हो सकते हैं। ये उनके बेहतरीन करियर का दुखद अंत हो सकता है। हालांकि चयनकर्ताओं को कुछ सवालों के जवाब तो देने होंगे।