CG NEWS : डोंगरगढ़। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाली वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन का शुभारंभ नागपुर से किया। वही यह हाई स्पीड ट्रेन आज अपने संचालन के पहले दिन डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची जहां आज इस ट्रेन का 1 दिन का अस्थाई स्टॉपेज स्वागत के लिए दिया गया था. डोंगरगढ़ पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत भाजपा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों ने किया।
इसे भी पड़े- CG BREAKING : इस IAS ने नौकरी से दिया इस्तीफा, भाजपा का थामा दामन…
आप को बता दें कि लगभग 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस से नागपुर और बिलासपुर के बीच की दूरी बहुत कम समय में पूरी की जा सकेगी। जहां पिछले दिनों राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में इस वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग के बाद रेल मंत्री ने इसके स्टॉपेज देने के आदेश दिए थे तो वही अब धर्म नगरी डोंगरगढ़ में भी वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग दोनों ही प्रमुख दलों के साथ ही साथ आम जनता के द्वारा भी की जा रही है जिससे कि डोंगरगढ़ में पर्यटन का विकास हो सके.