गरियाबंद। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों और व्यपारियो की बैठक़ बुलाई गई. बीते कुछ दिनो से ज़िला मुख्यालय सहित पूरे ज़िले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगतार बढ़ोतरी हो रही है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए ज़िला प्रशसान प्रतिनिधी के रुप में अनुविभागिय अधिकारी निर्भय साहू के द्वारा व्यपारियो की बैठक बुलाई गई. जिसमें व्यपारियो को कोरोना संक्रमण फैलने और उससे बचाव की जानकारी दी गई.
इस दौरान व्यपारियों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग, के साथ मास्क और सैनेटाइजर इस्माल करने का सुझाव दिए गये . कोरोना प्रसार को रोकने के लिए जारी किये गए गाइड लाइन को पालन करने के आदेश दिए गये. नियमों का उलंघन करते हुए पाए जाने पर सख्त कर्रवाई की जाएगी। व्यपारियों को सख्त निर्देश है दिए गये है कोई भी बिना मास्क के दूकान में प्रवेश ना करें।