Nose In Cold: सर्दियों का यह सुहाना मौसम अधिकतर लोगो को बेहद पसंद होता है। सर्दियों के मौसम में ज़्यादातर लोग सर्दी, खांसी की समस्या से परेशान हो जाते हैं। लोगों के लगातार नाक बहते रहता है और छींक उनका पीछा नहीं छोड़ती। इस मौसम में हल्का बुखार, खांसी, सर्दी, छींक और गले में खराश होना आम बात है। ऐसे में आप दवा लेने की बजाय घर बैठे भी अपना बेहतरीन तरीके से ध्यान रख सकते हैं। अगर आप घर पर ही अपनी नाक का इलाज करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Health Tips : सर्दियों में अदरक का सेवन करने से दूर होगी ये पांच समस्याएं, जानें
खुद को रखें हाइड्रेटेड (keep yourself hydrated)
मौसम चाहे कोई भी हो आपको अपने आप को हमें हाइड्रेटेड रखना चाहिए। ठंड के मौसम में लोग ज़्यादा पानी नहीं पी पाते हैं। फिर भी आप कोशिश करें कि ज़्यादा से ज़्यादा पानी पियें। इस मौसम में गर्म पानी पीना ज़्यादा बेहतर विकल्प है। साथ ही ग्रीन टी भी बंद नाक और गले की खराश को दूर करती है।
अजवाइन का काढ़ा पियें (drink ajwain decoction)
सर्दी के मौसम में अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए काढ़ा ज़रूर पियें। काढ़ा पीने से सिर्फ आपका ज़ुकाम ही कम नहीं होगा बल्कि आप काफी स्वस्थ महसूस करेंगे। काढ़ा बनाने के लिए आप 2 कप पानी में 1 बड़े चम्मच अजवाइन मिलाएं। जैसे ही उबाल आये उसमे लहसुन की 2 कलियों को मैश कर मिला दें। अब कुछ देर पानी को उबलने दें। जब जब पानी बेहद कम मात्रा में रह जाए तो गैस बंद कर दें। इस काढ़े का सेवन आप सप्ताह में 3 से 4 दिन करें। ऐसा करने से आपकी इम्युनिटी मजबूत होगी और आपको सर्दी खांसी से मुक्ति मिलेगी।
स्टीम ज़रूर लें (be sure to steam)
काढ़ा पीने के आलावा आप स्टीम भी लें सकते है। सर्दी को खत्म करने के लिए आप अगर आप गर्म भाप लेंगे तो ये बेहद असरदार साबित होगा। स्टीम गर्मी और नमी नाक के बीच में बलगम को पतला कर देती है, जिससे नाक को साफ रखने में आसानी होती है।
नाक पर गर्म सेक करें (warm compress on the nose)
आप बंद नाक से छुटकारा पाने के लिए अपने नाक को गर्म कपड़े से सेंके। सिकाई की वजह से नासिका मार्ग खुल जाती है और सर्दी की समस्या से छुटकारा मिलता है।