खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार में क्लर्क से लेकर अकाउंटेंट और मैनेजर पदों( manager) पर भर्तियां शुरू हैं। इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन ( online)आवेदन मांगे गए हैं।
REad more : CG Job Alert : सुनहरा मौका, सीईओ और एकाउंटेंट के पदों पर निकली भर्ती, पढ़े डिटेल्स
आयु सीमा( age limit)
इन पदों के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स( vacancy details)
- असिस्टेंट मैनेजर – 262
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर – 20
- अकाउंटेंट – 10
- क्वालिटी कंट्रोलर – 101
- लोअर डिवीजन क्लर्क – 13
सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा( online exam) के माध्यम से किया जाएगा। इसकी तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।
योग्यता( qualification)
असिस्टेंट मैनेजर – एमबीए / पीजीडीबीएमएस
असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर – चार्टर्ड अकाउंटेंसी के साथ बीकॉम
अकाउंटेंट – बीकॉम के साथ CA इंटर की डिग्री
क्वालिटी कंट्रोलर – बीएसएसी या फूड साइंस या एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग या बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक( btech)
कैसे करें आवेदन( how to apply)
इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 दिसंबर से शुरू हो गई है।