अंबिकापुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। डॉ. कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा, सीनियर रेसीडेंट ( शिशुरोग विशेषज्ञ), शिशुरोग विभाग, राजमाता देवेन्द्रकुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर और डॉ. मंजू एक्का, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, राजमाता देवेन्द्रकुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय, अंबिकापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, प्रतापपुर से रिफर किये गये मरीज सुबुकतारा पति इसराफिल की हाई रिस्क प्रेगनेंसी संबंधी प्रकरण में मरीज की मृत्यु के संबंध में डॉ. मंजू एक्का द्वारा चिकित्सालय में ऑन कॉल ड्यूटी के दौरान चिकित्सालय से सूचना प्राप्त होने के बावजूद अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का तत्परता पूर्वक निर्वहन नहीं किया गया।
जारी आदेश के मुताबिक, शिशुरोग विभाग में गंभीर अवस्था में नवजात शिशु नर्ती थे, किंतु डॉ. कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा रात्रि ड्यूटी के दौरान अस्पताल में उपस्थित नहीं रहे और न ही भर्ती शिशुओं के उपचार हेतु कोई ठोस पहल की गई। डॉ. कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा के लापरवाही के कारण अस्पताल में भर्ती शिशुओं की मृत्यु हुई।
जारी आदेश के मुताबिक, डॉ. आर. सी. आर्या, संचालक सह प्राध्यापक, पैथोलॉजी विभाग, राजमाता देवेन्द्रकुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर को उनके वर्तमान शैक्षणिक कार्यों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, राजमाता देवेन्द्रकुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय, अंबिकापुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, डॉ. आर. सी. आर्या द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से डॉ. लखन सिंह, प्राध्यापक, मेडिसीन विभाग अपने संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से कार्यमुक्त होंगे।