दिल्ली AIIMS सर्वर हैकिंग( hacking ) मामले में चीन की साजिश सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुष्टि की है कि AIIMS के सर्वर पर चीनी हैकर्स ने अटैक किया था।
AIIMS का पर्सनल डेटा भी लीक हुआ था। दिल्ली एम्स में 23 नवंबर को सर्वर हैक होने की वजह से डॉक्टर( doctor ) अपने ई-सर्वर पर लॉगिन नहीं कर पा रहे थे।
AIIMS में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर इमरजेंसी लैब( emergency lab)
AIIMS में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर इमरजेंसी लैब के कंप्यूटर सेंटर से मरीजों की रिपोर्ट ( report)हीं मिलने की शिकायत आती है। इसके बाद बिलिंग सेंटर और डिपार्टमेंट से भी कुछ इसी तरह के कॉल आने लगते हैं। NIC की टीम ने जांच की तो पता चला कि मेन सर्वर पर सारी फाइलें नहीं खुल रही हैं।