रायपुर। छग विधानसभा का मानसून सत्र 26 सितम्बर से पहले शुरू की जाएगी। विस सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दो सत्रों के बीच 6 माह से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था, लिहाजा अब जरूरी हो गया है कि 6 माह पूर्ण होने से पहले विधानसभा का सत्र पुनः प्रारंभ किया जाए।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश का बजट सत्र जारी था, उसी दौरान कोरोना का हमला हुआ और उसके प्रभाव से बचने के लिए सदन को अंततः 26 मार्च को स्थगित करना पड़ गया। मानसून सत्र का समय वैसे भी आ चुका है, इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयारियों का दौर भी शुरू कर दिया गया है।