इसके बाद यह शोभायात्रा वाहे गुरु के जयकारे के साथ तेलीबांधा गुरूद्वारे कैनाल रोड होते हुए पंडरी गुरूद्वारे पहुंची। इस दौरान पंच प्यारों का और गुरुग्रंथ सहिब का ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा और होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने परिजनों के साथ मिलकर स्वागत सत्कार किया, इसके साथ ही प्रसादी वितरण भी किया।
शोभायात्रा में नगाड़ा, बैंड पार्टी, सिक्ख घुड़सवार दस्ता, पाईपबैंड, झांकी, गतका पार्टी, निशान साहिब और पंज प्यारे, गुरुग्रंथ साहिब की पालकीसाहिब, कीर्तन के कई जत्थे और समूह साध संगत शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान सड़क की सफाई टाटीबंध गुरुव्दारा के सेवादारों और नगर पालिक निगम द्वारा की जाती रही।
वहीँ जब श्यामनगर से निकली शोभायात्रा जब तेलीबांधा गुरूद्वारे के सामने पहुंची, इस दौरान ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा और होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने अपने परिजनों के साथ पंच प्यारों को माला पहनाकर गुरुग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका, इसके बाद सभी संगत को प्रसादी फल और खाद्य सामग्री वितरण किया। जब तक शोभायात्रा गुजरती रही प्रसादी वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। इस मौके पर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा समेत सिक्ख जनो ने सबको गुरु परब की बधाई दी।
इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में गुरुद्वारों की प्रबंधक समिति दशमेश सेवा सोसायटी, छत्तीसगढ़ सिक्ख कौंसिल, बाबा दीप सिंह सेवा दल, छत्तीसगढ़ सिक्ख संगत और छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहा।