ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। VIRAL VIDEO : आपने लोगों ने तो सड़क पर बिना हेलमेट की ड्राइविंग करते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन कुछ तो ऐसे होते हैं जो सड़क पर बाइक स्टंट करते हैं। उन्हें इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं होता कि अगर वह स्टंट करते वक्त गिर भी जाएं तो कितना बड़ा नुकसान हो सकता है।
भारत में लोग अपने जुगाड़ के लिए काफी माहिर हैं, कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल जाए इसके चक्कर में अपनी जान भी झोंक देते हैं।
इसे भी पढ़े- Accident News : दर्दनाक हादसा, शादी समारोह से लौट रही यात्री बस कंटेनर से टकराई, 1 की मौत, 10 घायल
आपने बाइक पर ट्रिपलिंग या चार लोगों को बैठाकर ड्राइविंग करते हुए देखा होगा, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी छोटी-सी गाड़ी पर ढेर सारा सामान लेकर जाते हैं।
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स स्कूटी पर बैठकर सड़क पर जा रहा होता है। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि वह शख्स अपनी सीट पर नहीं बैठा होता।
स्कूटी की सीट पर सामान बांधने के अलावा उसने आगे भी दुकान के सामानों को बांध रखा है। हालांकि, स्कूटी चलाते वक्त वह बिल्कुल भी भयभीत नहीं दिखाई दिया। जब वह गाड़ी चला रहा होता है तो उसके आस-पास यह देखकर बेहद डर गए कि ऐसे कोई कैसे कर सकता है। भयंकर ड्राइविंग को देखकर लोग हैरान रह गए।
My 32GB phone carrying 31.9 GB data https://t.co/kk8CRBuDoK
— Sagar (@sagarcasm) June 21, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को @TelanganaCOPs ने इसी साल जून में शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मोबाइल क्षतिग्रस्त होने पर भी डेटा को फिर से रिकवर करने की संभावना है, लेकिन जिंदगी नहीं। इसलिए हमारी लोगों से अपील है कि अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से बचें।’