अरुणाचल प्रदेश में केंद्र सरकार फ्रंटियर हाईवे बनाएगी। ये अगले पांच साल में तैयार होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कीमत 27 हजार करोड़ होगी। सरकार इसकी लागत को कम करने के विकल्पों पर भी विचार कर रही है।
रूस और कनाडा के बाद चीन सबसे बड़ा देश
रूस और कनाडा( c anada)के बाद चीन सबसे बड़ा देश है। इसका कुल एरिया 97 लाख 6 हजार 961 वर्ग किलोमीटर है। इसमें से 43% जमीन दूसरों से हड़पी हुई है। चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताकर अपना दावा करता रहा है। पिछले साल ही अरुणाचल के 15 इलाकों के नाम बदले थे। यानी चीन के जमीन हथियाने की नीति का अगला फोकस भारत है।