रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोटनी स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय( kalinga university)में हालात बिगड़ गए।वहां पासआउट सीनियर ( senior)और जूनियर( junior) छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में 13 से ज्यादा छात्रों को चोटें आई ह।
Read more : Raipur News : क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 64 वीं बैठक हुई संपन्न
घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके तैनात किए गए है। वही यूनिवर्सिटी को बंद कर दी गई है. साथ ही हॉस्टल के छात्रों को अपने अपने घर जाने के निर्देश दिए गए। पूरे मामले की जांच मंदिर हसौद थाना पुलिस कर रही है।
दोनों ने आकर थाने में रात 10 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई
घटना सोमवार शाम छह बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई। जिसके बाद दोनों ने आकर थाने में रात 10 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि अभी मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी( university) भी जांच कर रही है एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है।