POSTED BY – NEERAJ GUPTA
रायपुर। CG BIG NEWS : अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) इस बार सूरजपुर दौरे पर थे। जब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो इसके बाद जो जवाब सामने आया, उसे सुनने के बाद हर कोई हक्का बक्का हो गया, जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है।
क्या है टीएस सिंहदेव का बयान :
टीएस सिंहदेव ने कहा है कि ” चुनाव आने तक अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेंगे. अभी कुछ सोचा नहीं है.” इसके बाद नई जवाबदेही के संबंध में मजाकिया लहजे में कहा कि, ”नई जिम्मेदारी की बात हो रही है या रिटायरमेंट की. प्रदेश के 20 हजार गांवों में सड़क नहीं है. इनमें दूरदराज के सवा सौ गांव भी शामिल हैं.” इससे पहले टीएस सिंहदेव पंचायत विभाग ही संभाल रहे थे. ऐसे में अपनी नई जिम्मेदारी और गांवों में सड़क ना होने की बात कहकर टीएस सिंहदेव ने सीधा निशाना खुद की ही सरकार पर साधा है।
सिंहदेव के बयान के बाद बीजेपी का रुख :
टीएस सिंहदेव के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल Leader of Opposition Narayan Chandel ने कहा कि ” भूपेश बघेल की एकला चलो की नीति से व्यथित होकर कांग्रेस का आक्रोश सतह पर आने लगा है. पहले भी प्रधानमंत्री आवास ना बना पाने के कारण और अपनी अनदेखी के चलते सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस के जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष होने के नाते जनता से किए वादे पूरे न होने के कारण अब जगह जगह सिंहदेव को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.अब जनता ही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता भी प्रश्न उठाने लगे हैं. सिंहदेव जी बड़े नेता है, उनमें थोड़ी नैतिकता अभी बची है. अगर वह यह कह रहे हैं कि कुछ बड़ा निर्णय लेने वाले हैं तो जरूर कुछ उनके मन में होगा.”
सिंहदेव और नारायण चंदेल के बयान पर सीएम भूपेश का जवाब :
सिंहदेव के इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel ने कहा कि “‘ टीएस सिंहदेव ने कहा है कि चुनाव लड़ने के बारे में भविष्य में फैसला लूंगा. कार्यकर्ताओं से पूछ कर निर्णय लूंगा. उसे आप लोग जबरदस्ती घुमा रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं से पूछकर चुनाव लड़ने का निर्णय लेते हैं. मैं भी चुनाव लडूंगा तो कार्यकर्ताओं से पूछकर लडूंगा. इसमें उन्होंने गलत क्या कहा है.”नारायण चंदेल ने सिंहदेव के समर्थन में बयान दिया था और कहा था कि सीएम एकला चलो की नीति पर काम कर रहे हैं. चंदेल के इस बयान पर चुटकी लेते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि ” क्या नारायण चंदेल को भी बयान देने का मौका मिल गया है.”
CG BIG NEWS : मंत्री T S सिंहदेव के बयान पर सीएम बघेल ने दिया जवाब, बोले – जबरदस्ती घुमा रहे हैं…@ChhattisgarhCMO@bhupeshbaghel@NeerajG54201266 pic.twitter.com/dAMZhVzfAa
— Neeraj Gupta (@NeerajG54201266) December 20, 2022