UPSC Vacancy 2022-23: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन नेवी, वायुसेना, सेना और में ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इनपदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो UPSC की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया आज 21 से दिसंबर से शुरू हो गई है.
इन्हें भी पढ़ें : Govt Job News : CISF में 787 पदों पर निकली भर्ती, जानिए तारीख से लेकर सबकुछ
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsc.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (UPSC CDS Vacancy 2022-23) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 341 पदों को भरा जाएगा.
आवेदन की तिथियां (application dates)
ऑनलाइन एप्लीकेशन करने की शुरुआत तिथि- 21 दिसंबर और अंतिम तिथि- 10 जनवरी 2023
कुल पदों की संख्या (Posts) – 341
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून: 100 पद
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला-पाठ्यक्रम: 22 पद
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद: 32 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास): 170 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास): 17 पद
योग्यता (Ability)
IMA के लिए और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.
भारतीय नौसेना अकादमी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.
भारतीय वायु सेना अकादमी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application fee)
उम्मीदवारों (महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 /- रुपये का भुगतान करना होगा. SBI की किसी भी शाखा में नकद जमा करके, या वीजा / मास्टर / रूपे क्रेडिट / डेबिट कार्ड / यूपीआई भुगतान का उपयोग करके या किसी भी बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.