सर्दियों में कार के शीशे पर कोहरा जमने की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके कारण कई बार हादसे भी हो जाते हैं क्योंकि शीशे पर कोहरा जमने की वजह से विजिबिलिटी( vijibility) कम हो जाती है। कम विजिबिलिटी में ड्राइव करना यानी अपनी जान को खतरे में डालना। इसीलिए, सर्दियों में कार के शीशे पर कोहरे को जमने से रोकना चाहिए और विजिबिलिटी( vijibility) का खास ख्याल रखते हुए ड्राइविंग करना चाहिए।
Read more : Ration Card: लाभार्थियों के लिए काम की खबर, इस योजना की बढ़ाई गई तारीख, जानें अब कब तक मिलेगा मुफ्त अनाज
कार में दिए गए डिफॉगर बटन( button) को दबाने पर एसी वेंट से निकलने वाली हवा सीधे विंडशील्ड पर पड़ती है, जिससे कुछ ही सेकंड में वह जमी हुई भाप हट जाती है. इसके अलावा, अगर आपकी कार में डिफॉगर नहीं है या फिर यह खराब है तो आप कार के शीशों को थोड़ा सा खोल सकते हैं।
कार के अंदर का टेंपरेचर और कार ( car)के बाहर का टेंपरेचर अलग-अलग
विंडशील्ड पर बाहर की तरफ से कोहरा जम जाता है और अंदर की तरफ भाप जम जाती है. ऐसा टेंपरेचर डिफरेंस के कारण होता है. कार के अंदर का टेंपरेचर और कार के बाहर का टेंपरेचर अलग-अलग होने पर आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कार के वाइपर( wiper) का इस्तेमाल करके विंडशील्ड के बाहर की तरफ से कोहरे को हटाएं और कार के अंदर डिफॉगर का इस्तेमाल करके।
कीमत 300-400 रुपये से ही शुरू हो जाती है
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सर्च करेंगे तो आपको कई एंटी फॉग स्प्रे मिल जाएंगे. इनकी कीमत 300-400 रुपये से ही शुरू हो जाती है. आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से किसी को भी खरीद सकते हैं।