CG NEWS : रायगढ़। शासन के निर्देशानुसार जिले में आधार सेवाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसकी आज पहली बैठक सीईओ की अध्यक्षता कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। समिति गठन का मुख्य उद्देश्य जिले में पर्याप्त मात्रा में आधार सेवा केंद्र स्थापित किया जाना है.
सीईओ मिश्रा-
जिससे लोगों को आधार सेवा के लिए अधिक दूरी तय न करना पड़े एवं सुलभता से आधार सेवाएं प्राप्त हो सके। इसके अलावा आधार पंजीयन संख्या में वृद्धि करना है। साथ ही जिनका आधार कार्ड वर्ष 2015 से पूर्व बना हो, उनका वर्तमान दस्तावेज के साथ अपडेट किया जाना है। जिसके लिए पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर पर आधार शिविर के माध्यम से किया जाना है। जिसके लिए न्यूनतम 50 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही स्कूल, आंगनबाड़ी में बच्चों का आधार एनरोलमेंट किया जाएगा, जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार पंजीयन की सुविधा प्रदान की जायेगी। सभी लोगों के साथ बच्चों के आधार व अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन, आधार लिंक जन्म प्रमाण पत्र का क्रियान्वयन, आधार में मोबाइल लिंक का क्रियान्वयन तथा सेवा केंद्रों की निगरानी का कार्य किया जाएगा।