. बेटी ने किया छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित
. नम्रता वर्मा की देशभर मिडिया में हो रही चर्चा
. अपनी ओजस्वी भाषण से कर दिया मंत्रमुग्ध
रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ की बेटी, रायपुर व दल्ली राजहरा निवासी नम्रता वर्मा ने वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगम में दिए अपने ओजस्वी उद्बोधन की वजह से देशभर की मीडिया में काफी चर्चित हो रही है।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के गरिमामय मंच पर सम्पूर्ण ठसक और आत्मविश्वास से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के राज्यपाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दक्षिण प्रक्षेत्र के मंत्री द्वय एवं अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों एवं अपार जनसमूह की उपस्थिति में, काशी तमिल संगमम् के समापन समारोह में, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एम. ए. हिन्दी पत्रकारिता की छात्रा और रायपुर दल्ली राजहरा निवासी नम्रता वर्मा ने पूर्णतः एक एक शुद्ध हिंदी वाक्यों से सुसज्जित तीन मिनट का ऐसा ओजस्वी वक्तव्य दिया कि मंचासीन अतिथि भी ताली बजाने से अपने आप को रोक नहीं पाए। प्रादेशिक अस्मिता और राष्ट्रीय स्वाभिमान को लेकर अपने उद्बोधन की वजह से देशभर में चर्चित हुई नम्रता को देश की प्रमुख मीडिया संस्थानों ने प्रमुखता से स्थान दिया है।
आपको बता दें कि- नम्रता ने दिल्ली के आईआईएमसी से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। इसके बाद मीडिया ट्रेनी के तौर पर प्रसार भारती में भी कई प्रस्तुतियां दी हैं। विश्व हिंदी दिवस पर प्रसार भर्ती के लिए उन्होंने एक प्रस्तुति दी, जिसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी री-ट्वीट किया था। वह श्री श्री रविशंकर महाराज की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की स्वयंसेवक भी हैं।
फोन पर चर्चा में नम्रता ने ग्रैंड न्यूज़ संवाददाता वैभव चंद्राकर को बताया कि उन्होंने पहली बार कक्षा 8वीं में भाषण दी थी। नम्रता ने अच्छा वक्ता बनने के टिप्स देते हुए बताया कि छठवीं कक्षा से ही अखबार पढ़ने में रुचि जगी। आज भी नियमित अखबार पढ़ती हूं। इस के अतिरिक्त पुस्तकों का अध्ययन, विशेषतः रामकृष्ण-विवेकानंद साहित्य पठन-ध्यान एवं आर्ट ऑफ लिविंग की सुदर्शन क्रिया का नियमित अभ्यास एक तरह का आत्मविश्वास एवं बल देता है। वाराणसी में काशी-तमिल संगम पर उनका यह उद्बोधन काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वह काफी खुश हैं।
नम्रता ने सुनाई कविता
नम्रता वर्मा ने अपने भाषण के दौरान लोगों को प्रसिद्ध कवि सुब्रमण्यम भारती की कविता ‘यह है भारत देश हमारा’ भी सुनाई। उनकी इस कविता को सुनकर देश के गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ताली बजाने लगे।
BHU student Ms. Namrata Verma (MA – Hindi Journalism) shared her thoughts on how #KashiTamilSangamam has scripted a new chapter in the North-South bonds.
Truly a powerful expression of what people experienced.@KTSangamam @VCofficeBHU @EduMinOfIndia @dpradhanbjp @AmritMahotsav pic.twitter.com/R29U6QrJgl
— BHU Official (@bhupro) December 16, 2022
काशी-तमिल संगमम’ की कल्पना की पूर्णाहुति
कार्यक्रम(Kasi- Tamil Sangam) के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘काशी-तमिल संगमम’ की कल्पना की पूर्णाहुति होने जा रही है। यह शुरुआत है। भारतीय संस्कृति के दो ऊंचे शिखर है। इसमें तमिलनाडु और काशी की संस्कृति,आती है। तमिलनाडु संस्कृति में दर्शन, भाषा, कला, ज्ञान की विश्व में मान्यता है। ऐसी काशी की सांस्कृतिक विरासत के मिलन की शुरुआत है।”