सक्ती। CG NEWS : जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंद्रागोढ़ी व सिरली जाने वाले मार्ग पर उषण नाले पर बना पुल ध्वस्त हो गया. जिससे इस रोड पर आवागमन ठप हो गया है। पुल के बीच से टूट जाने के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। दो पहिया वाहन सवार तो किसी प्रकार आ-जा रहे हैं, परंतु चार पहिया वाहन सवारों के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्यापत है।
विदित हो कि मंद्रागोढ़ी सिरली मार्ग स्थित उषण नदी का पुल ठेकेदार के द्वारा निर्माण कराया गया था। यह पुल मण्डी बोर्ड द्वारा वर्ष 2009 में बनवाया गया था. अप्रैल 2020 में अचानक बीच से टूट गया. तब से अब तक इस मार्ग से आने-जाने वाले दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है जिन्हे अब 3 से 4 कि.मी. अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से पुल के टूट जाने की शिकायत भी की, लेकिन अब तक इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया। कुम्हारी पठान पप्पू खांन ने बताया कि उक्त मार्ग से बाइक सवार तो किसी प्रकार आ जा रहे हैं लेकिन बड़े वाहनों एवं मालवाहकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
इससे समय के साथ-साथ धन भी अधिक खर्च हो रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही पुल का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। तीन विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली, जिला मुख्यालय से लगा हुआ है यह पुल उषण नाला पर बना हुआ और बनकर टूट चुका यह पुल कई मायनों में महत्वपूर्ण है। सक्ती जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर, जैजैपुर व सक्ती को यह पुल जोड़ने का काम करती है। यही नहीं जिला मुख्यालय सक्ती से महज 4 कि.मी. की दूरी पर यह स्थित है। ऐसे में इसका क्षतिग्रस्त होना और अधिकारियों द्वारा इसकी उपेक्षा किया जाना समझ से परे है।