नई दिल्ली: Nasal Vaccine: चीन में जारी कोरोना कहर के बीच भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. यह नाक में दी जाने वाली वैक्सीन (nasal vaccine india) है और अब नाक में दो बूंद डालने से ही कोरोना बेअसर हो सकता है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Covid Vaccine: देश को मिली पहली नेजल वैक्सीन, भारत बायोटेक की इंट्रानैसल को DCGI ने दी मंजूरी
जानकारी के अनुसार, जल्द ही इसे सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका उपयोग विषम परिस्थितियों में बूस्टर के रूप में किया जाएगा। इसे आज से कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
बता दें कि नेजल वैक्सीन को नाक के जरिए स्प्रे करके दिया जाएगा। इस नेजल वैक्सान का नाम BBV154 है। भारत बायोटेक ने इस नेजल वैक्सीन का अपने 4 हजार वॉलिंटियर्स पर ट्रायल किया है। किसी भी वॉलिंटियर्स पर वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा।
मंत्रालय ने आज कहा, “एक प्रवृत्ति रही है कि कोरोना चीन, कोरिया, ब्राजील से फैलना शुरू होता है और फिर दक्षिण एशिया में आता है। यह 20-35 दिनों में भारत पहुंच गया है। हमें सतर्क रहना होगा।”