सक्ती। CG NEWS : नगर पालिका सक्ती द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के नाम पर खानापूर्ति करायी जा रही है जिससे स्थिति यह है कि वार्ड 8 संतोषी मंदिर रोड जो कि पालिकाध्यक्ष का वार्ड है विगत सप्ताह भर से साफ-सफाई न होने से वार्ड में गंदगी का अंबार लगा, और नालियां जाम हो चुकी है जिससे वार्डवासी बदबू और गंदगी से परेशान है। आलम यह है कि लोगो के घर में व घर के बाहर कचरा खुले में एकत्रित हो रहा है। इससे बीमारी फैंलने की आशंका बनी हुई है। पालिका के निष्क्रिय अधिकारियों व सफाई कामगारों द्वारा साफ-सफाई में कोताही बरतें जाने के कारण सक्ती शहर में स्वच्छता अभियान का असर दिखता नजर नहीं आ रहा है।
इन्हें भी पढ़े- Ration : गरीबों को अब दिसंबर के बाद भी मिलता रहेगा 5 किलो मुफ्त राशन, जानिए कैसे
स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सक्ती नगर पालिका के वार्डां में नियमित सफाई नही हो पा रही है। जिससे शहर की गलियों के अलावा मुख्य चौक-चौराहों पर भी कचरे का ढेर पड़ा रहता है। सफाई व्यवस्था चरमरा जाने से शहर में गंदगी चहूंओर है। इधर लोग बदलते मौसम के बीच संक्रामक बीमारी की चपेट में आ सकते है।
सफाई के लिए नहीं कोई ठोस योजना
सफाई के लिए नगर पालिका सक्ती के पास कोई विशेष योजना नहीं है, वह बिना प्लानिंग कार्य कर रही। इसका नतीजा यह है कि सफाई पर करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी गली मोहल्ले व लोगो के घरों में और घर के सामने कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है। नगर पालिका सफाई अमला द्वारा इन दिनों साफ सफाई के लिए शहर के कुछ चुनिंदा स्थानो को विशेष महत्व दे रही है। जिसमें मुख्य मार्ग में पूर्व की तुलना में अत्यधिक कामगारों से काम लिया जा रहा है। इस कारण पालिका का ध्यान शहर की मुख्य सड़को में है जिससे गली मुहल्लों के वार्ड में सफाई को भूला दिया है।