रायपुर : CG CRIME : राजधानी में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 18 सटोरियों को धरदबोचा है. ये सभी आरोपी महादेव ऑनलाइन बुकिंग ऐप में आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा का खिलाते थे. सटोरियों के पास से पुलिस ने 7 लैपटॉप, 28 मोबाइल, 6 लैपटॉप चार्जर, 2 राउटर, 1 एटीएम कार्ड जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 9,15,000 रुपये आंकी जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें : CG Crime : शोभायात्रा में नाचने को लेकर विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, 2 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार
बता दें कि सट्टा संचालित करते 2 सटोरियों को मौके से पकड़ा गया है. गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ के आधार पर दिल्ली के अन्य 16 सटोरियों को इंटर स्टेट ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में से 3 सटोरिए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं उड़ीसा के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार सटोरियों के पास से करोड़ों के हिसाब-किताब का 6 रजिस्टर भी जब्त किया गया है साथ ही पूछताछ के बाद अंतर्राष्ट्रीय गैंग की संलिप्तता की जांच की जा रही है. सटोरियों के विरुद्ध गंज थाने में अपराध क्रमांक 365/22 और थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 323/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.