रायपुर: CG News : छत्तीसगढ़ के एक मात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। गुरु और शिष्य के बीच के रिश्ते को तार- तार कर देने वाले मामले में आज विश्वविद्यालय के छात्रों ने शांति प्रदर्शन कर उचित कार्रवाई के लिए कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर को ज्ञापन सौपा। विश्वविद्यालय के सुस्त रवैये को देखते आरोपी असोसिएट प्रोफ़ेसर पर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने आज मोर्चा खोला। छात्रों की मांग पर कुलसचिव ने कहा कि इस मामले पर एक जांच समिति बना दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज, छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप
गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में आरोपी असोसिएट प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल पर शुक्रवार (23 दिसम्बर 2022) को महिला-थाना रायपुर में भारतीय दंड संहिता के धारा 354, 354(क), 354(क)(1)(i), 354(क)(1)(ii), 354(क)(1)(iv) के धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को पीड़िता द्वारा शिकायत भी की गई थी, जिसपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विद्यार्थियों का कहना है मांग पूरा नहीं होने पर भविष्य में उग्र आन्दोलन की चेतवानी दी गई है।
मामले को निपटाने की कोशिश में जिम्मेदार
मीडिया से बात करते हुए छात्रों ने बताया देश के एक दो और विश्वविद्यालय में ऐसी घटना हुई है जिसमे विश्वविद्यालय प्रसाशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को निलंबित किया है। लेकिन कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जिम्मेदार आज एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई आरोपी प्रोफ़ेसर के खिलाफ नहीं की गई है जिससे विश्वविद्यालय के सभी बच्चे सहमे हुए है।