IPL 2023: आईपीएल के सीजन-16 के लिए 23 दिसंबर को ऑक्शन हो गया है। इस मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इंग्लैंड के तूफानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16 करोड़ 25 लाख में अपने टीम के साथ जोड़ा है। इस दिग्गज प्लेयर को CSK के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।अब बड़ा सवाल ये है कि IPL सीजन-16 के लिए CSK का कप्तान कौन होगा? इस पर RCB के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ क्रिस गेल से अपनी राय दी है।
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2023 : इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने IPL से लिया सन्यास, CSK ने दी बड़ी जिम्मेदारी
गेल ने बताया इस दिग्गज का नाम
वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल से जब पूछा गया कि CSK की कप्तानी किसे करनी चाहिए? इस पर गेल ने धोनी का नाम लिया। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान क्रिस गेल ने कहा कि ‘धोनी, जब आप खेल रहे हों तो कप्तान आपको ही होना चाहिए।
क्रिस गेल ने आगे कहा कि ‘ड्रेसिंग रूम में अब दो बेहतरीन दिमाग मौजूद रहेंगे, एक MS धोनी हैं और एक बेन स्टोक्स हैं। मेरे हिसाब से स्टोक्स, धोनी के काम में दखलंदाजी नहीं करेंगे। युवा खिलाड़ियों को स्टोक्स से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। उनका होना काफी शानदार है और वो सीएसके टीम में डीजे ब्रावो की तरह हो सकते हैं।’