क्या आप भी बिजनेस करने का सोच रहे है।हालांकि बिजनेस( business) करने में काफी पूंजी भी लगानी पड़ती है. वहीं कुछ बिजनेस ऐसे भी हैं, जिनमें छोटी पूंजी लगाकर बड़ा कारोबार किया जा सकता है और अच्छा पैसा( paisa) कमाया जा सकता है।
सूप का बिजनेस (Soup Business) शुरू कर सकते हैं और उसके लिए एक शॉप खोल सकते हैं. शॉप का नाम भी काफी यूनिक रख सकते हैं. वहीं शॉप( shop) ऐसी जगह पर खोलना ज्यादा बेहतर रहेगा, जहां भीड़ ज्यादा हो।
ये है तरीका ( way)
सूप को बेचने की कीमत 50 रुपये रखी है और आपको महीने की एक लाख रुपये की सेल करनी है तो आपको महीने में 2000 सूप के बाउल बेचने होंगे. वहीं इन 2000 सूप के बाउल को महीने के 30 दिनों में डिवाइड ( divide)करें तो हर दिन आपको करीब 66 सूप के बाउल बेचने होंगे।
कितनी होगी लागत ( profit)
सूप बनाने की लागत 10-15 रुपये आ रही है तो उसे 40-50 रुपये में भी बेचा जा सकता है. सूप का टेस्ट बेहतर रखना सबसे बड़ा चैलेंज होगा, तभी ग्राहक आपकी शॉप पर बार-बार आएंगे।