नई दिल्ली: IND vs SL : नए साल की शुरुआत में श्रीलंका भारत दौरे पर आ रही है. जहां तीन जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद दोनों टीमों को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) फिटनेस टेस्ट में पास होकर सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक जडेजा और जसप्रीत को टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा. दोनों 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में खेलेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs SL T20 Live: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे ओवर में ही आउट हुए केएल राहुल
चयनसमिति को आज श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करना है. टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के कारण इस समिति को बर्खास्त कर दिया गया था. लेकिन नई समिति का गठन नहीं होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज चुनने की जिम्मेदारी चेतन शर्मा एंड कंपनी को ही दी गई है.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “रोहित को अब भी 100 प्रतिशत फिट होना बाकी है. हम उनकी चोट को लेकर किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी इस वक्त राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं. दोनों फिलहाल सही हैं और अगर वो फिटनेस टेस्ट में पास हो जाते हैं तो टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि वनडे के वर्कलोड को देखते हुए यह स्वाभाविक है कि दोनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ही वापसी करेंगे. टी20 फिलहाल फोकस में नहीं है.”
साल 2023 में टीम इंडिया का फोकस टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर है. इस सीरीज में प्रदर्शन से ही जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह स्पष्ट हो पाएगी. इसी साल के अंत में टीम इंडिया को भारत की धरती पर ही वनडे वर्ल्ड कप खेलना है.