अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन( cyclone) की वजह से मौतों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है। सबसे मौतें ज्यादा बफेलो की न्यूयॉर्क सिटी में हुई हैं।
REad more : America : किडनैप भारतीय मूल के 4 लोगों के शव मिले, मृतकों में 8 महीने की बच्ची भी शामिल
अमेरिकी के एरिजोना में 3 इंडियन नरायण मुद्दना (49), गोकुल मेदिसेति (47) और हरिथा मुद्दना वुड कैनोन झील में पर टहल रहे थे। बर्फ की परत टूटने से वे झील में समा गए और उनकी मौत ( death)हो गई। यह घटना 26 दिसंबर की है।
चीजों को संभालने के लिए 100 मिलिट्री पुलिस ( military)अफसर तैनात
बफेलो में ट्रैफिक और दूसरी जरूरी चीजों को संभालने के लिए 100 मिलिट्री पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त स्टेट फोर्स भी लगाई गई है। खराब मौसम का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने लूटपाट भी शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर( commissoner) जोसेफ ग्रैकमेलिया ने बताया कि लूटपाट करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार( arrest) किया गया है।
‘बम चक्रवात’ क्या है?
अमेरिका और कनाडा में आए इस भयंकर तूफान को पूर्वानुमानकर्ताओं ने सामान्य मौसम की घटनाओं से अलग बताया है और इसका नाम ‘बम चक्रवात’ दिया है। यह एक बेहद ताकतवर तूफान है। ऐसे तूफान में तेज हवाओं के साथ जो कई क्षेत्रों में भारी हिमपात या बारिश होती है। बम चक्रवात की स्थिति श्रेणी-1 चक्रवात जैसी ही होती है। और ज्यादा सरल शब्दों में कहें तो, ‘बम चक्रवात’ एक तूफान है जो तेज गति से मजबूत होता है।