रायपुर। राजधानी रायपुर में नकली सेनिटाइजर बनाने का भंडाफोड़ करते हुए ड्रग विभाग के अधिकारियों ने दलदल सिवनी इलाके में स्थित गोदाम में छापा मारकर 17 ड्रम में 1400 लीटर हैड्रोब्रोमिक एसिड जब्त किया है। नीलेश गुप्ता ने नकली सेनिटाइजर बनवाने गोदाम में केमिकल रखवाया था। गोदाम मालिक मयूर सचदेव ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें ये हैड्रोब्रोमिक केमिकल बेहद ही खतरनाक होता है।
बहरहाल टीम ने केमिकल को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कोरोना वायरस की रोकथाम और उससे बचाव के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सेनिटाइजर टाइजर के इस्तेमाल करने की अपील की गई है। मार्केट में सेनिटाइजर कम होने से अब नकली सेनिटाइजर बनाने की शिकायतें लगातार मिल रही है। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए ड्रग डिपार्टमेंट लगातार छापा मार कार्रवाई कर रही है।