बिलासपुर। CG NEWS : चार्जिंग प्वाइंट बढ़ाने की मांग को लेकर गत दिनों इलेक्ट्रिक ऑटो संघ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया था। उसके दो दिन बाद बैटरी वाहन चार्ज करने वाले स्थान से किसी ने चार्जिंग पॉइंट कनेक्शन को ही काट दी। इससे बैटरी वाहन मालिकों का शुक्रवार को दिन भर का रोजी मार खा गया। वाहनों में चार्जिंग नही होने से चार्जिंग पॉइंट के पास ही बैटरी गाड़ी मालिक अपनी अपनी वाहनें खड़ी कर दिनभर बैठे नजर आए।
बताया गया कि बिलासपुर शहर में राजेंद्र नगर चौक के पास ही एकमात्र बैटरी गाड़ियों को चार्जिंग करने का स्थान है जहां बड़ी संख्या में बैटरी गाड़ियों को चार्ज किया जाता है। इससे कई वाहन मालिकों को अपने बारी का इन्तेजार करना पड़ता है। ई- रिक्शा के वाहन चालकों को यह सन्देह है कि नगर निगम द्वारा ही यहां के चार्जिंग पॉइंट को कट किया गया है।
रंजीत कुमार, ई-रिक्शा चालक