भिलाई। BHILAI NEWS : यू तो छत्तीसगढ़ की धरातल में उत्तर भारत की प्रत्येक कृषि उद्योगिकी व्यापार हेतु ललायित रहती है लेकिन जो विश्वास मलारकोटला पंजाब में स्थित के.एस. ग्रुप ने बनाया है उसका विकल्प नहीं है |
बिक्री से ज्यादा बिक्री पश्चात सेवा के सूत्र को अमलीयजामा पहनाते हुए बहुफसलीय हार्वेस्टिंग मशीन में के.एस. 9300 सेल्फ प्रापोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर बहुत कम समय में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अपने पैर जमाने में कामयाब हुई है।
दिनांक 27-12-22 मंगलवार शुक्ल पंचमी के दिन जो की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एवं मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर धमधा ग्राम घोटा के कृषक बलराम पटेल ने बहुफसलीय हार्वेस्टिंग मशीन लेने का निर्णय लिया।
ऋणप्रदाता चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एवं फयनेन्स लिमिटेड दुर्ग शाखा
शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अजय भट्टड़ एवं सतीश आबरोल द्वारा डिलेवरी लेते हुए बलराम पटेल, ढालसिंग लोधी, मन्नू लोधी, नरेंद्र वर्मा, हीरमणी ठाकुर, घनश्याम लोधी, राकेश पटेल, संतोषी बाई, संध्या बाई, रोशन, हिमांशु पटेल, आयन पटेल, इत्यादि साथीगण कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मीनारायण, व्यवस्थापक खेमचंद गुप्ता, मकैनिकल इंचार्ज किशोर निषाद, शोरूम इंचार्ज पुष्पा निषाद इत्यादि।