संगरूर। बहुत जल्द ही बकरीद आने वाला है। इस पर्व विशेष पर बकरे की कुर्बानी देने की प्रथा है, जिसके लिए लोग महंगे से महंगा बकरा खरीदने में भी परहेज नहीं करते। आमतौर पर यह भी देखा जाता है कि लोग खास किस्म के बकरे की तलाश करते हैं। ऐसा ही एक खास बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, पंजाब के संगरूर के एक गांव में शेर खान नाम का बकरा है, जिसकी उम्र मात्र डेढ़ बरस है, पर उसकी कीमत लाखों में है। बकरीद के मौके पर इस बकरे को खरीदने के लिए बोली लगने लगी है। अब तक उसकी कीमत 3 लाख पहुंच चुकी है, लेकिन इस बकरे का मालिक अपने बकरे की कीमत कम से कम पांच लाख रूपए चाहता है। कीमत के पीछे मालिकों का कहना है कि बकरा खास इसलिए है क्योंकि बकरे के कान के नीचे अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है।
कुर्बानी के लिए रखा गया यह बकरा अपने मालिक को कितना फायदा पहुंचा पाएगा, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन तीन लाख की बोली लग चुकी है, लिहाजा इतनी रकम तो मिल ही जाएगी।