रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने शासन-प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है। प्रदेश में नेताओं, अधिकारियों और घरेलू कामकाजी महिलाओं तक को संक्रमित होते देखा जा रहा है। प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, हर दिन नए रिकार्ड बन रहे हैं, तो अब मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी हैं।
दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी कोरोना की चपेट में हैं, तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के लोग भी कोरोना की चपेट में हैं। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है, लिहाजा जरूरी है कि नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें। खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों को सुरक्षित रहने में मदद करें।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि यह कोरोना की चेन है, जिसे तोड़ने के लिए प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सहभागिता प्रदर्शित करने की आवश्यकता है। और यह तभी संभव है, जब लोग दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। अन्यथा कोरोना को रोक पाना मुश्किल होता चला जाएगा। सारी परिस्थितियां अनुकुल हो सकती हैं, यदि कोरोना के खिलाफ जंग में प्रत्येक व्यक्ति सहयोग करे।