रायपुर।
छत्तीसगढ़ में सबसे पहले कोरोना पाॅजिटिव के तौर पर जिस युवती की पहचान हुई थी, आज उसे भी एम्स रायपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि उसे 28 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा। इस दौरान उसके दो टेस्ट होंगे, जिसमें यदि रिपोर्ट नेगेटिव आता है, तब किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि यह युवती लंदन से लौटी थी, जिसमें कोरोना पाॅजिटिव के लक्षण पाए जाने पर एम्स में जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आते ही उसे एम्स में दाखिल कर दिया गया था। करीब 15 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद युवती को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इससे पहले रायपुर के एक बुजुर्ग, बिलासपुर की बुजुर्ग महिला और भिलाई के एक युवक को एम्स से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस युवती को मिलाकर कुल चार लोगों स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 9 लोग पाॅजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 4 के स्वस्थ होने के बाद अब केवल पांच लोगों का उपचार जारी है।