गरियाबंद। CG NEWS : वन मण्डल के पांडुका परिक्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से दो दंतैल हाथियो के पहुचने से ग्रामीणो के बीच दहशत का माहौल है। ज्ञात हो कि सप्ताह भर पहले ये हाथी धमतरी जिले के सिंगपुर से होते हुए पांडुका परिक्षेत्र में आने की सूचना के साथ गरियाबंद वनमण्डल के पांडुका परिक्षेत्र द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए गजवाहन और हाथी बचाव दल को रवाना किया गया था।
लगातार हाथी के समीप रहकर ग्रामीणो को सतर्क रहने की समझाइश देने भेजा गया। उसके बाद से लगातार हाथी बचाव दल उन हाथियों पर नजर रखे हुए थे। दो वर्ष में ये हाथी द्वारा पांच लोगो को कुचलकर मार डाला गया है। वही आज सुबह ये दो दंतैल हाथी ग्राम तोरेंगा के नजदीक पहुच गया. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। दंतैल हाथी वनमण्डल में प्रवेश कर गए, उन्ही हाथियो के कुचलने से गत वर्ष पांच लोगो की मौत भी हो चुकी है। इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी औऱ चौकीदार ग्रामीणो की सुरक्षा में लगे हुए है।