रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। शीतकालीन सत्र तीसरे दिन भी बिगड़ते कानून व्यवस्था और धर्मांतरण के मुद्दे पर सदन गरमा सकता है। आज सदन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सवालों का सामना करेंगे, वही नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।
इन्हें भी पढ़े- CG BREAKING : विधानसभा में दूसरे दिन फिर गूंजा आरक्षण का मुद्दा, हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित
आज सदन में कई सवाल लगे हैं, खासकर सड़क निर्माण से जुड़े कई सवाल और सड़कों निर्माण में गड़बड़ी का मुद्दा सदन में उठ सकता है। वही नि:शुल्क चावल वितरण की अनुमति, बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रदेश में बढ़े अपराध, अस्थाई कर्मचारियों को नियमितीकरण से जुड़े भी कई सारे सवाल भी आज प्रश्नकाल में उठ सकते हैं। शासकीय कामों का जिक्र करें तो आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अनुसूचित जाति आयोग का 15 वां वार्षिक प्रतिवेदन और सहकारी सोसायटी अधिनियम का अंकेक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
आज 4 ध्यानाकर्षण भी है, जिनमें पुरुषोत्तम कंवर और मोहितराम कोरबा के बरबसपुर में परिवहन नगर की स्थापना नहीं होने की ओर राजस्व मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराएंगे। वहीं अजय चंद्राकर प्रदेश में नवजात की लगातार हो रही मृत्यु की तरफ स्वास्थ्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे, जबकि नारायण चंदेल बलरामपुर रामानुजगंज के मुआवजा वितरण में हो रही गड़बड़ी और सत्यनारायण शर्मा रायपुर तेलीबांधा एक्सप्रेस वे के निर्माण में गाइडलाइन की अवहेलना करने का मुद्दा उठाएंगे।