. इससे पहले भी हो चुकी है तस्करों की गिरफ्तारी
रतनपुर। CRIME NEWS : उत्तरप्रदेश के बनारस से अंबिकापुर के रास्ते बस में सवार होकर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी कर उसे बिलासपुर में खपाने वाले युवक मोहम्मद जावेद एवं कतिया पारा निवासी प्रेम नारायण उर्फ सनी चौधरी को एससीसीयू एवं रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रतनपुर में बस को रुकवा कर इन्हें गिरफ्तार किया है .
इसे भी पढ़े-CRIME NEWS : युवक ने युवती को चाकू से गोदा, गले, पेट और हाथ पर जख्म, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश…
जप्त ब्राउन शुगर की कीमत सवा लाख रुपए बताई जा रही है उक्त युवक इससे पहले भी नसे के कारोबार में जेल जा चुके हैं पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर अंबिकापुर से रतनपुर के बीच कई बार बस बदलते रहे, इन्होनें कई दफा पुलिस को चमा दें चुके है पर इस बार नहीं।पतासाजी करतें हुए इन दोनों को अंततः रतनपुर में धर दबोचा गया।
राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी ग्रामीण-