धमतरी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथ मार पिट करने वाले रेत माफिया नागेश्वर चंद्रकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नागु पर 25 हजार का इनाम रखा था. नागेश्वर द्वारा जिला पंचायत सदस्य के साथ बेरहमी से मार पीट का विडियो सोशल मीडिया में जोरो से वायरल हुआ था. गृह मंत्री ने इस मामले में सभी आरोपियों जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. में मुख्य आरोपी नागेश्वर लम्बे समय से फरार चल रहा था. पुलिस को चकमा देकर नागेश्वर राजस्थान में छिपा हुआ था. पुलिस ने नगु को गिरफ्तार करछत्तीसगढ़ ला रही है.
बता दें धमतरी के जोरातराई रेत खदान में 18 जून की रात अवैध खनन की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि वहां नागू चंद्राकर ने उनके साथ 3 अन्य लोगों को बंधक बनाकर बेल्ट, डंडे और रॉड से पीटा। इस दौरान टेंट के बाहर से वीडियो भी बनाया ग1ा है। पिटाई के कारण तीनों बेहोश हो गए थे। आरोपी 5 मोबाइल, सोने का चेन, अंगूठी भी लूट ले गए थे। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों को बंधक बनाकर पीटने के मामले का मुख्य आरोपी नागेंद्र उर्फ नागू चंद्राकर है। उसकी तलाश में डीएसपी, 3 टीआई, 20 जवान सहित साइबर सेल की पूरी टीम लगी हुई थी। प्रदेश के करीब 20 जिलों में आरोपी को तलाश की जा रही थी। आरोपी की 21 जून को लोकेशन रायपुर में मिली थी। यह मामला प्रदेश स्तर तक गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेजी से कार्रवाई करने कहा था। इस मामले में 9 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इनमें से 8 ने सरेंडर किया था। जिला पंचायत सदस्य व उनके साथियों का आरोप है कि इस वारदात में 70 से अधिक लोग शामिल थे।